
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में अपराधी अपराध विराम के विचार में बिल्कल नहीं हैं। अब राजधानी पटना में चोरों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है और चोरों ने हाई प्रोफाइल चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने शनिवार की देर रात एक अपार्टमेंट में सेंधमारी की और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पीए मोहित कुमार के घर समेत सात घरों से करोड़ों रुपए के संपत्ति की चोरी की। सूत्रों के अनुसार मोहित कुमार के घर से करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मोहित कुमार ने बताया कि हाल ही में उनका यूरिन का उनका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन की सफलता के बाद घरवाले पूजा पाठ करने के लिए आठ मई को झारखंड के गिरिडीह स्थित पैतृक गांव गये थे। वहां से लौटकर रविवार को जब पूरा परिवार फुलवारी स्थित अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर के कई दरवाजे टूटे थे और घर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
चोरों ने घर में दाखिल होने के बाद बड़े आराम से घर के हर कमरे को खंगाल डाला। मुख्य दरवाजे को छोड़ सभी दरवाजों को तोड़ डाला। चोरों का दल कमरे में रखे पेटी, बक्सा, अलमारी गोदरेज आदि को तोड़ कर उसमें रखे कीमती कपड़े गहने जेवरात समेत लाखों रुपये लेकर चंपत हो गये। आशंका जाहिर की जा रही है कि चोर घर के बगल में स्थित एक आम के पेड़ के सहारे चहारदीवारी फांद कर घुसे और चोरी की।