
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के बोधगया में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महाबोधी मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। बोधगया में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं वहीं दूर दूर से श्रद्धालु बोधगया पहुंच रहे हैं। महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के द्वारा विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर को पंचशील ध्वज से सजाया गया है। साथ ही आकर्षक रोशनी की भी व्यवस्था की गई है। वहीं, बोधगया स्थित विभिन्न मोनेस्ट्री को भी आकर्षक रूप से सजाया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आज भगवान बुद्ध की ‘त्रिविध’ पावन जयंती मनाई जा रही है। ‘त्रिविध जयंती’ कहने का तात्पर्य यह होता है कि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, इसी दिन उन्हें बुद्धत्व की प्राप्ति हुई थी और इसी दिन उनका महापरिनिर्वाण भी हुआ था। भगवान बुद्ध के जीवनकाल की यह तीनों घटनाएं वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुई थी। इसलिए इसे ‘त्रिविध जयंती’ भी कहते हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के प्रभारी भिक्षु भंते चालिन्दा ने बताया कि कालचक्र मैदान में भव्य पंडाल बनाए गया हैं। महाबोधी मंदिर और इसके परिसर को पंचशील पताकों और रंगीन ब्लबों से सजाया गया है। देश के विभिन्न राज्यों के अलावा कई देशों के लगभग 10 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।