
‘बिहार महिला फ़िल्म महोत्सव 2022’ में महिला एवं बाल विकास निगम की पत्रिका ‘नायिका – अपनी ज़िंदगी की’ के विमोचन के साथ आयोजन का समापन। विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह ने किया ‘नायिका – अपनी ज़िंदगी की’ का विमोचन
बिहार ब्रेकिंग

पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम और कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘बिहार महिला फ़िल्म महोत्सव 2022’ का समापन हुआ। महोत्सव के तीसरे दिन रविन्द्र बालिका स्कूल और इंटरनेशनल स्कूल के किशोरी-किशोर, नगर निगम की महिला कर्मचारी, आम जनता और ट्रांसजेंडर्स फ़िल्म देखने आये। तीन स्लॉट सुबह – दोपहर – शाम के तीन स्लॉट में मैरी कॉम, सांढ़ की आंख और बियॉन्ड द वेल फ़िल्म दिखाई गई। बच्चों और महिलाओं में फ़िल्म को लेकर उत्साह देखने को मिला, लगभग 800 की संख्या में बच्चों और महिलाओं ने फ़िल्म देखी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
3 दिनों तक चले इस फिल्म फेस्टिवल में महिलाओं और किशोरियों के मुद्दों पर आधारित राष्ट्रीय पुरष्कार प्राप्त 7 फिल्मों का प्रदर्शन किया गया जिनमें सांड की आँख, मणिकर्णिका, पिंक, राजी, ए स्टिकी विकेट, कांट हाईड मी, मेरी कॉम, बियोड ड वेल शामिल थी। 3 दिनों में इस फिल्म महोत्सव में सरकारी स्कूलों के साथ ही प्राइवेट स्कूल के बच्चे, मीडिया के छात्र, लॉ के छात्र, सामान्य महिलाएं, कस्तूरबा गाँधी विद्यालय की बच्चियां, नगर निगम की महिला कर्मियों सहित लगभग 4 हजार लोगों ने फ़िल्में देखी. फिल्मों के प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य जन – जागरूकता के साथ ही जेंडर डिवाइड को भी कम करना था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार की पत्रिका ‘नायिका – अपनी ज़िंदगी की’ का विमोचन विकास आयुक्त, बिहार – विवेक कुमार सिंह द्वारा अपर मुख्य सचिव – वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, दीपक कुमार सिंह, अध्यक्षा सह प्रबंध निदेशक – महिला एवं बाल विकास निगम हरजोत कौर बम्हरा, परियोजना निदेशक – महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार श्री अजय कुमार श्रीवास्तव एवं अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गय। फिल्म फेस्टिवल की अंतिम फिल्म आज शाम में प्रदर्शित होने वाली फिल्म पिंक रही। इस दौरान विकास आयुक्त सहित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे थे।