
बिहार ब्रेकिंग

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का आज परिणाम आ गया। चुनाव परिणाम के अनुसार भाजपा ने एक बार फिर से बड़ी जीत हासिल की है और पांच में से चार राज्यों में सरकार बनाने का दावा कर रही है। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी बड़ी जीत दर्ज की है और पंजाब में सरकार बनायेगी। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा और आप दोनों ने ही एक रिकॉर्ड बनाया है। एक तरफ भाजपा ने यूपी में जहां 30 सालों से चल रहे हर चुनाव में सरकार बदल देने की मिथक को तोड़ लगातार दूसरी बार योगी की सरकार बनाने जा रही है वहीं पंजाब में आप ने बहुमत के साथ जीत दर्ज कर पहली बार पंजाब में किसी क्षेत्रीय पार्टी की सरकार बनाने जा रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
चुनाव परिणामों के अनुसार गोवा में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका। हालांकि विजयी सीट की बात की जाए तो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। गोवा के 40 सीटों में से भाजपा 20 सीट जीत सकी तो कांग्रेस 11। वहीं अन्य दलों ने भी एक दो सीटें जीती है जबकि एनसीपी और टीएमसी को एक भी सीट हासिल नहीं हो सकी। मणिपुर में भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी रही और 32 सीटों पर जीत दर्ज की। इसके साथ ही मणिपुर विधानसभा चुनाव में बिहार की मुख्य सत्ताधारी दल जदयू ने भी 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। जदयू मणिपुर में तीसरी बड़ी पार्टी रही जबकि एनपीपी 7, कांग्रेस 5, एपीएफ 5, आईएनडी 3 और केपीए ने दो सीटों पर जीत दर्ज की जबकि बाकी अन्य पार्टियों का खाता भी नहीं खुल सका।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उत्तराखंड में भी भाजपा ने एक बड़ी जीत दर्ज की है और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही है। उत्तराखंड के 70 सीटों में भाजपा ने 47 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस मात्र 19 सीट हासिल कर सकी। इसके साथ ही आईएनडी और बसपा ने दो-दो सीट पर जीत दर्ज की जबकि सपा और आप समेत अन्य दलों का खाता भी नहीं खुल सका। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अपनी सीट भी नहीं बचा सके।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा ने सबसे बड़ी जीत उत्तरप्रदेश में हासिल की। भाजपा ने उत्तरप्रदेश में 273 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि सपा ने 125 पर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपनी सीट नहीं बचा सके। वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भी पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज की है। पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस ने 18 पर। पंजाब विधानसभा चुनाव में सबसे खास बात यह रही कि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपनी सीट नहीं बचा सके और हार गए।