
बिहार ब्रेकिंग

अभी भागलपुर में ब्लास्ट मामले की जांच चल ही रही है, मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ इधर गोपालगंज में ब्लास्ट में एक की मौत हो गई। ब्लास्ट पटाखा बनाने के दौरान हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। मामला गोपालगंज जिले के फुलवरिया थानाक्षेत्र के बथुआ बाजार की है जहां विस्फोट में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। जिस मकान में धमाका हुआ, वह मकान पूरी तरह से धराशायी हो गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
धमाके की गूंज इतनी तेज थी कि शव के चिथरे-चिथरे उड़ गये हैं। पुलिस ने अलग-अलग जगहों के शव के टुकड़ों को बरामद किया और इसे बोरी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल अख्तम आलम को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया है। घटनास्थल पर स्थानीय थाना समेत पांच थानों की पुलिस को बुलाया गया है साथ ही एसपी आनंद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे इलाके को सील कर दिया और एक-एक बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एसपी आनंद कुमार ने बताया कि बम धमाके की जांच की जा रही है। पटना और मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस की पूछताछ में मृतक के परिजनों ने सिलिंडर ब्लास्ट की बात कही है। मामले की जांच में डीआईजी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।