
बिहार ब्रेकिंग

भोजपुरी के स्टार गायक, अभिनेता, भाजपा के नेता और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी अब बिहार के खादी एवं अन्य हस्तशिल्प के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे। मनोज तिवारी अब बिहार के खादी एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ बैठक में ब्रांड एंबेसडर बनने को लेकर अपनी स्वीकृति दी। मामले की जानकारी बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दी। उद्योग भवन में बैठक के बाद मनोज तिवारी और शाहनवाज हुसैन खादी मॉल भी गए। जहां उन्होंने खरीददारी भी की और चरखा भी चलाया। इससे पहले उन्होंने वहां गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन भी किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि आज हमने बिहार की खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट का ब्रांड एंबेसडर बनाने पर इनसे सहमति ली है। हमने एक सैद्धांतिक निर्णय लिया है, जल्द ही इन्हें आधिकारिक रूप से इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। जहां भी खादी, हैंडलूम या हैंडीक्राफ्ट से जुड़ा कार्यक्रम होगा, मनोज तिवारी वहां इसके प्रचार-प्रसार में योगदान देंगे। वहीं मनोज तिवारी भी अपने गृह राज्य में ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने को लेकर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खादी अपने आप में एक बड़ा ब्रांड है। यह गर्व की बात है कि मैं उस कपड़े के उपयोग को बढ़ावा देने वाले अभियान से जुड़ूंगा जिसे महात्मा गांधी ने लोकप्रिय बनाया है।