
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में अपराधियों का तांडव सर चढ़ कर बोल रहा है। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद अपराध पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। ताजा मामला है नालंदा का जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक पत्रकार को गोली मार दी। घायल पत्रकार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के हरनौत थानाक्षेत्र के जोरापुर गांव में अपराधियों ने एक दैनिक अखबार के पत्रकार रवि कुमार को गोली मार दी। घटना के बाद घायल पत्रकार को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घायल पत्रकार रवि कुमार ने बताया कि वह गांव में ही घर के बाहर दरवाजे पर पड़ोसियों के साथ बैठे हुए थे। तभी नारायण यादव का पुत्र मल्लू यादव अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ वहां आया और कुछ बातचीत करने के लिए बुलाया। जैसे ही वह वहां पहुंचे मल्लू यादव ने अपने भाई की एक खबर छपने का आरोप लगाकर गोली चला दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। गनीमत यह रही की गोली उनके पैर में लगी है। हरनौत थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।