
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में शराबबंदी है और नालंदा के बाद अब सारण में जहरीली शराब से मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। हालांकि प्रशासन ने अभी ज़हरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं की है। लेकिन मृतक के परिजनों ने जहरीली शराब से मौत होने का दावा कर रहे हैं। सारण के मकेर और अमनौर थानाक्षेत्र में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं पांच लोगों के आंखों की रौशनी चली गई है। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। छपरा सदर अस्पताल में भर्ती अजय सिंह ने भी बताया कि शराब पीने के बाद ही यह हालत हुई है। उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी और उन्हें होश अस्पताल में आया लेकिन तब तक उनके आंखों की रौशनी जा चुकी थी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने मीडिया को बताया कि वे मजदूरी करते हैं और कभी-कभी शराब पीया करते थे। मंगलवार को वह जगदीशपुर बाजार गया हुआ था पास में सौ रुपये थे जिसमें 50 रुपये की सब्जी खरीदी और 50 रुपये की शराब एक दुकान से खरीद वह पी गया। शराब पीते ही उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। वहीं डॉ रवि ने बताया कि मरीज अजय सिंह पूरी तरह होश में आ गये हैं उन्हें एक ही परेशानी है कि आंखों से दिखना बंद हो गया है। कल शाम से उन्हें बिलकुल नहीं दिख रहा है। जिससे परिजन भी काफी परेशान हैं। हालांकि की जहरीली शराब से मौत की आशंका पर उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गयी है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मामले की जांच का जिम्मा मद्य निषेध आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी और आईजी मद्य निषेध अमृत राज को दी गयी है। विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर मद्य निषेध आयुक्त ने शुक्रवार को घटनास्थल का जायजा लिया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली। गृह विभाग की ओर से भी मामले की जांच की जा रही है। विभागीय सचिव के सेंथिल कुमार भी इस मामले की जांच कर रहे है। इस संबंध में पुलिस- प्रशासन व उत्पाद विभाग के अधिकारियों से भी पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यालय ने तलब की है।