
बिहार ब्रेकिंग

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव लंबे अरसे बाद बुधवार को राजद कार्यालय पहुंचे और वहां उन्होंने छः टन वजनी लालटेन जलाया। लालू यादव अपने चिरपरिचित अंदाज में अपने कार्यकर्ताओं का जोश भी बढ़ाया और विरोधियों पर हमला भी किया। इस दौरान लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमने कभी किसी से समझौता नहीं किया। मैंने हमेशा गरीबों को उठाने का काम किया है। पहले गरीबों को खाट पर बैठने नहीं दिया जाता था, बस के सीट से उठा दिया जाता था। मैंने इसके लिए आवाज उठाई। लालू ने कहा कि लालटेन हम लोगों के लिए हेरिटेज है। लालटेन के चिन्ह को हम लोग ज्वलित करेंगे। लालू ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी को यही सुझाव देना चाहते है कि आप एक होकर चुनाव में जो गड़बड़ी किया गया है, उसको सामने लाइये।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
लालू यादव ने अपने रेल मंत्री काल का चर्चा करते हुए कहा कि जब हम रेलमंत्री थे उस वक्त विदेश के लोग भी पूछते थे कि घाटे में चलने वाले रेलवे को मुनाफा में कैसे ला दिया। उन्होंने कहा कि मैंने भारतीय रेलवे को राष्ट्रीय स्तर पर खड़ा कर दिया। हमने छपरा के दरियापुर में रेल पहिया कारखाना और मधेपुरा में रेल इंजन कारखाना खुलवाया, कई पुल बनाये। उन्होंने सरकार के द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने पर भी कहा कि यह किसानों की जीत है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हार। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगे पूरी होने तक आंदोलन लगातार चलते रहना चाहिए।