
बिहार ब्रेकिंग

अपराधियों का मनोबल आये दिनों लगातार बढ़ते जा रहा है। शनिवार को बेगूसराय में उस समय हड़कंप मच गया जब अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला नयागांव के सोनागाछी के समीप की है जहां अपराधियों ने नयागांव निवासी बालू कारोबारी गोलू कुमार की हत्या दिनदहाड़े गोली मार दी। हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की। आरोपी के घर को तहस नहस कर दिया। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बालू कारोबारी गोलू कुमार शनिवार कि शाम करीब चार बजे किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान सोनापुर गाछी और पुरानी थाना के बीच बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर उसे भून डाला और बालू कारोबारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हाथों में हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद लोग काफी आक्रोशित हो गए तथा हत्या के आरोपी बलहपुर निवासी रामानुज सिंह के पुत्र शिवम कुमार के घर पर सैकड़ों ने एक साथ हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।