
बिहार ब्रेकिंग

बिहार के गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर में जहरीली शराब से मौत मामले में जहां विपक्षी दल सरकार पर हमलावर थी वहीं अब सरकार के मुख्य सहयोगी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद ने भी शराबबंदी पर सवाल खड़े कर दिए। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जायसवाल ने बिहार पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर पुलिस प्रशासन की मिलीभगत की वजह से अवैध शराब कारोबार और पीने पिलाने का दौर जारी है। उन्होंने सरकार से शराबबंदी की समीक्षा करने की भी मांग की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने बिहार पुलिस को शराब माफियाओं का सहयोगी बताते हुए कहा कि जहां पुलिस और माफिया गठजोड़ अच्छा है वहां इस तरह के मामले नहीं हैं लेकिन जहां पुलिस अमला ज्यादा है वहां जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के इस बयान से एक तरफ जहां विपक्षी सरकार पर और भी हमलावर होगी वहीं सियासी गलियारों में भी हलचल तेज होने की आशंका है।