
बिहार ब्रेकिंग

राजधानी दिल्ली के समीप गाजियाबाद में एक फ्लाईओवर से एक बस के नीचे पलट जाने से तीन लोग घायल हो गए। घटना बुधवार शाम की है जब एक फ्लाईओवर से एक बस पलट कर नीचे गिर गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस लाल कुआं की तरफ से गाजियाबाद की तरफ जा रही थी तभी भटिया मोड़ के समीप फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। घटना के वक्त बस में कुल सात लोग सवार थे। घायलों में एक बाइक सवार सहित दो बच्चे शामिल हैं। बस किसी प्राइवेट कंपनी की थी। सूचना के बाद मौके पर प्रशासन और पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।