
बिहार ब्रेकिंग

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर में आतंकियों के सफाई का बीड़ा उठा कर जगह जगह छापेमारी कर रही है। दो दिनों में एनआईए ने 16 जगहों पर छापेमारी कर 9 आतंकियों और उनकी मदद करने वालों को गिरफ्तार किया है। एआईए की इस कार्रवाई से आतंकवादियों और आतंकी संगठनों में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक एनआइए ने कश्मीर के श्रीनगर निवासी मोहम्मद हनीफ चिरालू, बडगाम निवासी हफीज, पुलवामा के रहने वाले ओवैस डार, शोपियां के मतीन भट और श्रीनगर के आरिफ आरिफ फारूक भट को पकड़ा है। इन सब पर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर और देश के अन्य प्रमुख शहरों में आतंकी वारदात को अंजाम देने में साजिश रचने का आरोप है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एनआइए ने 10 अक्टूबर को केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। मंगलवार को चार आरोपी पहले पकड़े गए और आज पांच और पकड़े गए। वहीं दिल्ली में गिरफ्तार आतंकी ने भी खुलासा किया है कि दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट में उसने रेकी की थी। इसके साथ ही वह भारत मे युवकों को बहला फुसला कर आतंकी संगठन में भर्ती करता था। पूछताछ में उसने बताया कि उसका हैंडलर नासिर पाकिस्तानी सेना का अफसर है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एनआईए की बातों से साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने एक बार फिर अपने स्लीपर सेल को पूरी तरह से मैदान में उतार दिया है और उन्हे साफ निर्दैश दिया है कि वे भारत मे खासकर जम्मू कश्मीर और दिल्ली को अपना निशाना बनाए। पाक की इस नापाक साजिश का एक मोहरा पाकिस्तानी नागरिक अशरफ भी दिल्ली पुलिस की कस्टडी मे कुछ ऐसे ही खुलासे कर रहा है। अशरफ ने आरंभिक पूछताछ में कबूल किया है कि उसने दिल्ली मे अनेक अहम स्थानों की रेकी कर अपने आकाओं को जानकारी दी थी।