
बिहार ब्रेकिंग

बिहार पुलिस ने अपने विभाग के कर्मियों के लिए सख्त निर्देश जारी किया है। डीजीपी एस के सिंघल ने जारी निर्देश में कहा कि अगर ड्यूटी के दौरान वर्दी में नहीं पाए तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में ड्यूटी के दौरान बिहार पुलिस कर्मी सही से वर्दी नहीं पहनते हैं जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।
पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने दिशा निर्देश में कहा है कि कई बार यह देखा गया है कि ड्यूटी के दौरान पुलिस अधिकारी या फिर कर्मी वर्दी के बजाय अन्य लिबास पहने रहते हैं इसके साथ ही वर्दी पहनने या रखरखाव भी उचित मापदंड के अनुसार नहीं होता है। यह सब वर्दी के प्रति असम्मान का भाव तो पैदा करता ही है साथ ही जनता के सामने पुलिस की छवि भी धूमिल होती है। उन्होंने वरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिया कि समय समय पर थानों का निरीक्षण करें और उचित मापदंडों के अनुसार वर्दी का उपयोग सुनिश्चित करें एवं ऐसा नहीं करने वाले पुकिसकर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।