बिहार ब्रेकिंग

चिराग पासवान अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के हर चाल को बेअसर करना चाहते हैं। पार्टी चाचा के हाथ में जाता देख चिराग पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं और उन्होंने जंग का एलान कर दिया है। चिराग ने आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलायी थी। इस बैठक में 50 से ज्यादा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे। बैठक खत्म होने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि 5 जुलाई को उनके पिता रामविलास पासवान की जयंती है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इसी दिन वे बिहार के हाजीपुर से आर्शिवाद यात्रा शुरू करने वाले हैं। दो महीनों तक चलने वाली इस यात्रा का समापन पटना में होगा और उसके बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी और फिर विशाल रैली होगी। चिराग के इस एलान के बाद उनके चाचा पशुपति कुमार पारस की भी प्रतिक्रिया सामने आयी। उन्होंने कहा कि हाजीपुर उनके बड़े भाई रामविलास पासवान का संसदीय क्षेत्र रहा है वे वहां से जीतते रहे हैं अगर चिराग वहां से यात्रा शुरू करने जा रहे हैं तो मुझे भी खुशी होगी।


