बिहार ब्रेकिंग

बीजेपी सांसद और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज समस्तीपुर में एक प्रेस कांफ्रेस की। पीसी में नित्यानंद राय कोरोना वैक्सीनेशन पर भ्रम फैलाने वालों पर भड़के हुए थे। पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू और अन्य सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है। पटौरी अनुमंडल अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण होगा। जिसकी क्षमता पांच सौ लीटर प्रति मिनट होगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस दौरान सांसद नित्यानंद राय ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग वैक्सीनेशन को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब लोगों की जिन्दगी बचेगी तभी किसी की राजनीति चलेगी और तभी लोकतंत्र भी जिंदा रहेगा। राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है कि वैक्सीन में गाय और अन्य जानवरों के खून होने की भी अफवाह फैलाई जा रही है। लेकिन उन्हें यह सोचना चाहिए कि कोविड से बचने के लिए वैक्सीन ही एक मात्र रामबाण उपाय है। इसलिए लोगों की जिंदगी बचे पहले यह जरूरी है। तभी हम और आप राजनीति कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर भ्रम फैलाने वाले लोगों का चेहरा जल्द ही बेनकाब हो जाएगा।


