बिहार ब्रेकिंग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस यानी 21 जून को प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘कल्याण के लिए योग’ ‘Yoga for wellness’ रखी गई है। पीएम मोदी सुबह 6.30 बजे इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। आयुष मंत्रालय, जो कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (IDY) के लिए नोडल मंत्रालय है, ने एक बयान में कहा है कि COVID-19 महामारी और सामूहिक गतिविधियों पर परिणामी प्रतिबंधों के मद्देनजर, दिन का प्रमुख कार्यक्रम एक टेलीविजन पर होगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार को सभी दूरदर्शन चैनलों पर सुबह 6.30 बजे शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री किरेन रिजिजू का संबोधन और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान द्वारा एक लाइव योग प्रदर्शन भी शामिल होगा।


