बिहार ब्रेकिंग

चाचा भतीजे की लड़ाई और लोजपा में टूट के बाद आज लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के पुत्र एवं बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने आज दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने सबसे पहले मीडिया के लोगों से प्रेस कांफ्रेंस में देरी के लिए क्षमा मांगा और कहा कि आप आज इतनी गर्मी में देश की जनता तक सही बात को पहुंचाने के लिए ही इतनी देर से यहां इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आजकल मेरी तबियत ठीक नहीं है और इस बीच ये सारी घटनाएं घटी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चिराग ने कहा कि पिता की मौत के बाद चुनाव में उतरना मेरे लिए कठिन था बावजूद इसके मैं चुनाव में उतरा। चुनाव में लोजपा को लोगों ने बहुत सराहा और हमें जनता का बहुत स्नेह भी मिला। इस मुश्किल दौर में भी लोजपा ने अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। उन्होंने जदयू पर लोजपा को तोड़ने की साजिश का आरोप लगाया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
चिराग पासवान ने कहा, कुछ मुद्दों को लेकर हम एनडीए गठबंधन के साथ बिहार में आगे नहीं बढ़ सके। जब पापा थे तो कुछ लोगों के द्वारा एलजेपी को तोड़ने का प्रयास हुआ। पापा जब अस्पताल में थे, मुझसे और चाचा से कहा कि मीडिया में क्यों खबर आती हैं कि पार्टी टूट रही है। अगर मैं जदयू, बीजेपी से मिलकर चुनाव लड़ता तो मुझे सिद्दांतों से समझौता करना पड़ता और नीतीश कुमार के समाने नतमस्तक होना पड़ता। न मैं झुका और ना समझौता किया। चिराग ने पीसी के दौरान दुखी होते हुए कहा कि शायद उस समय अनाथ नहीं हुआ था जब पापा गए थे, लेकिन चाचा के साथ छोड़ने पर मैं अनाथ हो गया। प्रिंस को लेकर उन्होंने कहा कि वो कभी ऐसा करेगा सोचा भी नहीं था। प्रिंस के ऐसा करने पर मैं व्यक्तिगत तौर पर काफी दुखी हूं। उन्होंने कहा कि जब प्रिंस पर आरोप लगे तो मैंने खुद युवती और प्रिंस से बात की थी। इसके बाद ही मैंने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी। प्रिंस मेरे भाई नहीं बेटे जैसा है। पारस के एकतरफा निर्णय के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि यदि उन्हें कुछ गलत लगा था तो कहना चाहिए था आपत्ति करनी चाहिए थी।


