बिहार ब्रेकिंग

लोजपा में बीते दिनों हुई उलटफेर के बाद आज लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान के पुत्र एवं सांसद पहली बार चुप्पी तोड़ सामने आएंगे। चिराग पासवान आज दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर लोजपा की टूट एवं आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे। विदित हो कि लोजपा में टूट के बाद चिराग ने मंगलवार को वर्चुअल मीटिंग कर पार्टी से बगावत करने वाले पांच सांसदों को पार्टी से बाहर कर दिया था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
हालांकि पार्टी टूटने की खबर के बाद चिराग अपने चाचा पशुपति पारस से मिलने उनके आवास पर गए थे तब भी मीडिया ने उनसे कुछ सवाल किए थे लेकिन चिराग ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी। इधर प्राप्त सूत्रों के अनुसार पशुपति पारस ने गुरुवार को पटना में लोजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाया है। अब चिराग के प्रेस कांफ्रेंस के बाद देखना है कि चिराग की आगे क्या रणनीति होती है।


