
बिहार ब्रेकिंग

राजनीति की राजधानी दिल्ली में लोजपा का तख्तापलट के बाद लोजपा नेताओं का बिहार आगमन का सिलसिला शुरू हो गया है। रातोंरात लोजपा का तख्तापलट करने वाले लोजपा सांसद, चिराग पासवान के चाचा पशुपति कुमार पारस भी आज पटना आ सकते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पशुपति पारस आज 3.30 बजे की फ्लाइट से पटना आ सकते हैं। लोजपा नेताओं के पटना में जमा होने के बाद कुछ सियासी खिचड़ी पकाए जाने की भी संभावना है। लोजपा सांसद महबूब अली कैसर, वीणा सिंह, जेडीयू नेता संजय सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल समेत कई अन्य नेता मंगलवार की शाम को पटना लौट आए हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
लोजपा के तख्तापलट में अहम किरदार माने जाने वाले जदयू नेता ललन सिंह भी पटना पहुंच चुके हैं। हालांकि इस मामले पर उन्होंने कहा कि यह लोजपा का आंतरिक मामला है। इसमें जदयू की कोई भूमिका नहीं है। वहीं लोजपा सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने पटना पहुंचने पर कहा कि बिहार चुनाव में चिराग पासवान ने बड़ी गलती की। एनडीए में रहते हुए जदयू के विरोध में काम किया। इसी कारण हमलोगों ने नेतृत्व परिवर्तन का निर्णय लिया। चिराग में अनुभव की भारी कमी है, इसलिए हमने पशुपतिनाथ पारस का समर्थन किया। चिराग ने बिहार की राजनीति का नब्ज नहीं पकड़ा और बड़ी भूल की जिसका खामियाजा उन्हें और पूरी पार्टी को भुगतना पड़ा। चिराग पासवान को हमारी शुभकामना है। इस परिस्थिति से निपट कर वे आगे बढ़ेंगे और एक बड़े नेता बनेंगे।