
बिहार ब्रेकिंग

पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और पाटलिपुत्र के भाजपा सांसद रामकृपाल यादव दिल्ली से पटना पहुंच कर लगातार संसदीय क्षेत्र अर्न्तगत विभिन्न कोविड अस्पतालों का दौरा कर रहे है। कल उन्होंने पटना एम्स का दौरा किया था। आज बिहटा स्थित ईएसआईसी हॉस्पिटल का दौरा कर डीन डॉ. सौम्या चक्रवर्ती, डॉ. मनमोहन मिश्रा, बिहार सरकार के उप समाहर्ता अशोक तिवारी, बिहटा पीएचसी के प्रभारी डॉ. कृष्णा कुमार, डिप्टी नोडल डॉ. विकाश, ईएसआईसी हॉस्पीटल के नोडल ऑफिसर डॉ. संजय एवं डीआरडीओ के बिग्रेडियर रजत जगानी के साथ समीक्षा बैठक की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अस्पताल प्रबंधन ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि कोविड संक्रमितों के ईलाज के लिए ईएसआईसी बिहटा पूरी तरह तैयार है। उसके बाद बिक्रम, दुलिहन बाजार और पालीगंज प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रों पर 18-44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। पालीगंज अनुमण्डल अस्पताल में 10 बेड का कोविड आइसोलेशन सेन्टर की शुरूआत की जा रही है। मसौढी अनुमण्डलीय अस्पताल में डीआरडीओ द्वारा आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। बिहटा में गंगोत्री आक्सीजन प्लांट जल्द ही शुरू होने जा रहा है। बिहटा रेफरल अस्पताल और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से भी लगातार संपर्क में हैं। विगत दो तीन दिनों से पटना सहित बिहार में संक्रमण की दर घटी है। हालात सामान्य हो रहे हैं। लॉकडाउन का असर साफ दिख रहा है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
केन्द्र सरकार और राज्य सरकार दोनो मिलकर इस जंग को लड़ रहे हैं। लोग भी काफी जागरूक हैं। ग्रामीण ईलाकों में नौजवान लोग गांव के अन्दर संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधिगण और भाजपा सहित विभिन्न दलों के राजनीतिक कार्यकर्ता भी दिन रात लगे हैं। सभी धन्यवाद के पात्र हैं। बिना जन सहयोग और भागीदारी के कोरोना पर नियंत्रण संभव नहीं है। सांसद ने लोगों से अपील की सरकार द्वारा लागू कोरोना गाइडलाईन का पालन करें। मास्क लगाएं। बेबजह घर से ना निकलें। भीड़-भार वाले ईलाकों में जाना पड़े तो डबल मास्क लगायें।