
बिहार ब्रेकिंग

कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन को फिर से एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है। अब दिल्ली में 24 मई तक लॉकडाउन है। सीएम की इस घोषणा के बाद अब दिल्ली मेट्रो ने भी अपनी सेवाएं अगले आदेश तक के लिए निलंबित कर दी हैं। डीएमआरसी के मुताबिक, राजधानी में लॉकडाउन के विस्तार को देखते हुए सभी लाइनों की सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
आपको बता दें कि दिल्ली में मेट्रो की सेवाओं को पिछले हफ्ते से बंद कर दिया गया था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले हफ्ते लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा करते हुए कहा था कि हम पाबंदियां थोड़ी सख्त करते हुए मेट्रो सेवा को बंद कर रहे हैं। तभी से दिल्ली मेट्रो अपनी ट्रेनों को सिर्फ मेंटेनेंस चेक करने के लिए ही चला रहा है। इसमें यात्रियों को सफर करने की सुविधा नहीं मिलेगी।