बिहार ब्रेकिंग

कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पूरे देश में हाहाकार मची हुई है। इसका असर बिहार में भी अच्छा खासा दिखाई दे रहा है। कोरोना के दूसरी लहर में मरीजों की बेतरतीब बढ़ती संख्या से एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग एवं अस्पतालों में लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है वहीं दवा से लेकर जांच तक के चार्ज में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। जांच के चार्ज में बढ़ोतरी मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए अभिशाप की तरह साबित होता दिखाई दे रहा था। इस मामले में बिहार के मुखिया ने संज्ञान लिया और पहले एम्बुलेंस का रेट तय किया और अब फिर से एक बार उन्होंने सीटी स्कैन का चार्ज तय किया है ताकि लोगों की जेब जरूरत से ज्यादा ढीली न हो सके।
सरकार के द्वारा तय किये गए चार्ज के अनुरूप अब 2,500 रुपये (एकल स्लाइस सीटी मशीन) और 3,000 रुपये (मल्टी स्लाइस सीटी मशीन) की दर से मरीजों को भुगतान करना होगा। सरकार ने अपने निर्देश में साफ तौर पर कहा है कि मरीजों से तय दर से ज्यादा राशि लेने पर नियमों के अनुरूप सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है।


