
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को हाल हीं में दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत मिली है और फिलहाल वे दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर हैं। जमानत मिलने के साथ हीं लालू फार्म में नजर आ रहे हैं। वे जल्द हीं आरजेडी के विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं।

इसे लेकर जल्द ही आरजेडी की तरफ से ऐलान किया जाएगा।ऐसे में लंबे समय से बिहार की राजनीति से गायब हुए लालू यादव अब पार्टी के विधायकों के साथ बातचीत करेंगे। बिहार में बिगड़ते कोरोना के हालात पर लालू यादव चर्चा करेंगे। लालू के साथ इस वर्चुअल मीटिंग में तेजस्वी यादव भी मौजूद रहेंगे जो बिहार के विभिन्न इलाकों में कोरोना से जुझ रहे लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे।