
बिहार में भीषण कोरोना संकट के बीच बीजेपी और जेडीयू के बीच के रिश्तों में खटास लगातार बढ़ती जा रही है। जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. संजय जायसवाल आपस में भिड़ गये हैं। डाॅ संजय जायसवाल को आज दूसरी बार उपेन्द्र कुशवाहा ने जवाब दिया है।बुधवार के दिन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जेडीयू के कुछ नेताओं पर निशाना साधा था तो अब उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के अध्यक्ष को जवाब दे दिया है.

उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर के जरिये फिर से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को नसीहत दी है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है “जनाब, अभी राजनीतिक मगजमारी नहीं, बल्कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष में अपनी ऊर्जा लगाइये.”