बिहार में कोरोना के भीषण विस्फोट को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने आज सभी जिलों के डीएम एसपी के साथ मीटिंग की। इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी। लाॅकडाउन के कयास भी लगाये जा रहे थे। बैठक खत्म हो गयी है और सीएम नीतीश कुमार ने कुछ बड़े फैसलों का एलान किया है।नीतीश सरकार ने राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है. सर्वदलीय बैठक और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है.

बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और इसे काबू में करने के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश सरकार ने राज्य में नाईट कर्फ्यू लगाने का एलान कर दिया है. राज्य में 15 मई तक सभी शिक्षण संस्थान को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. मुख्यमंत्री ने इसे सख्ती के साथ लागू करने का निर्देश सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस टीम को दिया है.


