राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। कल दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में उन्हें जमानत मिली है। लालू के जमानत मिलने के बाद यह सवाल था कि लालू अपने घर यानि पटना स्थित राबड़ी आवास कब आएंगे? अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक लालू अभी पटना नहीं आ रहे हैं। बीते दिन बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी मीडिया के सामने अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की थी कि पिता जी की तबीयत अभी ठीक नहीं है.

तेजस्वी कल शाम में ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली रवाना होने के दौरान तेजस्वी यादव ने मीडिया से दूरी बनाई लेकिन सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की थी और कहा था कि “उनके पिता को कोर्ट जमानत मिल गई लेकिन फिलहाल वह पटना नहीं आएंगे. दिल्ली एम्स में ही उनका इलाज चलेगा. लालू जी ने सजा की आधी अवधि पूरा किया है. न्यायालय ने उन्हें बेल दिया है. वे अभी एम्स में भर्ती हैं और एम्स में ही रहेंगे.


