
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज वरिष्ठ पत्रकार सुकेश रंजन के पिता स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद सिंह जी के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए। मुजफ्फरपुर के बेरिया रोड स्थित वाल्मीकि कॉलोनी में सुकेश रंजन के आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद सिंह जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद सिंह जी के पुत्र सुकेश रंजन व परिवार के अन्य सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।

इस अवसर पर विधायक विजेंद्र चौधरी, मेयर सुरेश कुमार, जदयू प्रवक्ता डॉ अजय आलोक, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, आयुक्त तिरहुत प्रमंडल मनीष कुमार, IG तिरहुत रेंज गणेश कुमार, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर जयंत कांत सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।