
आरजेडी के विधायक शमीम अहमद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। मामला चुनावी शपथ पत्र से जुड़ा है। आरजेडी विधायक पर आरोप है कि उन्होंने शपथ पत्र में अपने उपर आपराधिक मुकदमे की जानकारी छुपायी है। इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने नोटिस भेजकर उनसे जबाव तलब किया है।शपथपत्र में आपराधिक रिकार्ड़ छिपाने का आरोप आरजेडी के विधायक मोहम्मद शमीम अहमद पर लगा है.

शमीम अहमद पूर्वी चंपारण के नरकटिया से विधायक हैं. पटना हाईकोर्ट में उनके खिलाफ याचिका दायर की गयी थी. चुनाव में उनके खिलाफ लड़ने वाले जेडीयू के उम्मीदवार श्याम बिहारी प्रसाद ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर शमीम अहमद की विधायिकी रद्द करने की मांग की है.