पटना: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन में काफी खींचतान के बाद आखिरकार कांग्रेस ने भी तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा मान लिया और इसकी घोषणा भी कर दी। तेजस्वी यादव के सीएम फेस के साथ ही मुकेश सहनी को भी डिप्टी सीएम फेस के रूप में महागठबंधन ने घोषणा की जिसके बाद मुस्लिम चेहरे को जगह देने की मांग तेज हो गई। मुस्लिम नेताओं ने महागठबंधन पर वोट लेकर ठगने का आरोप भी लगाया और इतनी बड़ी संख्या होने के बावजूद हिस्सेदारी नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। अब मुस्लिम वोट बैंक को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राज्य में यादव की संख्या 13 प्रतिशत और सहनी समाज की संख्या 2 प्रतिशत है बावजूद इसके इन दोनों समाज को सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में चुना गया लेकिन 18 प्रतिशत होने के बावजूद मुस्लिम को जगह नहीं दी गई। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि 2005 में मेरे पिता ने आपके लिए अपनी पार्टी की कुर्बानी दे दी थी फिर भी आपने उनका साथ नहीं दिया था और न ही आज तक दिया। चिराग ने 2005 के चुनाव की याद दिलाई और कहा कि मेरे पिता दिवंगत रामविलास पासवान ने मुस्लिम मुख्यमंत्री की मांग को लेकर किसी का भी समर्थन नहीं किया और अपनी पार्टी की कुर्बानी दे दी थी बावजूद इसके मुस्लिम समाज ने उनका साथ नहीं दिया।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुस्लिम समाज के लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर आप बंधुआ वोट बैंक की तरह रहेंगे तो आपको ऐसे ही यूज किया जाएगा लेकिन सत्ता में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी। ये लोग मुसलमानों को सिर्फ डरा कर और भावनात्मक मुद्दों पर बहला कर वोट लेना जानते हैं जबकि सारे फायदे खुद लेना चाहते हैं। अगर आप इसी तरह से बंधुआ बन कर रहेंगे तो फिर आपको कभी भी सम्मान नहीं मिलेगा।


