बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है हालांकि संक्रमण की रफ्तार दूसरे राज्यों के मुकाबले धीमी जरूर है. सुबह में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है और आंकड़ा 25 लाख के के पार जा चुका है. बिहार में आज फिर 131 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.राजधानी पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है.

राजधानी पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 51 नए मामले सामने आये हैं. रविवार को जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 131 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 259897 हो गया है.


