बिहार ब्रेकिंग
नीतीश कैबिनेट के विस्तार को लेकर आज शाम एक बड़ी खबर आई थी और खबर यह थी कि सस्पेंस खत्म हो गया है बीजेपी जदयू के बीच सहमति बन गई है और कल सुबह 11:30 बजे कैबिनेट का विस्तार होना है। लेकिन पार्टी दफ्तर में नेताओं के साथ मीटिंग के बाद सीएम नीतीश कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि कल कैबिनेट का विस्तार नहीं होगा। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम नीतीश ने कहा कि “मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होगा। अगर ऐसा होने वाला रहेगा, तो इसकी सूचना पहले दे दी जाएगी।

हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एनडीए सरकार में सब ऑल इज वेल की स्थिति है। “मुख्यमंत्री ने जेडीयू कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि “एनडीए में कोई दिक्कत नहीं है। जेडीयू और बीजेपी की आपस में बातचीत हुई है। दोनों पार्टियों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। हालांकि थोड़ा सा समय लगा है लेकिन अब सब ठीक है। ” केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में जेडीयू के शामिल होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि “इसपर कोई बात अभी नहीं हुई है।”


