
बिहार में LJP संस्थापक रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर BJP नेता सुशील कुमार मोदी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. आपको बता दे की सुशील मोदी के खिलाफ किसी भी पार्टी ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे श्यामनंदन प्रसाद का शुक्रवार को नामांकन अवैध घोषित कर दिया गया था. ऐसे में सुशील मोदी अकेले प्रत्याशी थे, जिसके चलते उनका राज्यसभा के लिए सोमवार को निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया.

बिहार में राज्यसभा चुनाव का सियासी गणित NDA के पक्ष में था. NDA को 126 विधायकों का समर्थन हासिल है जबकि महागठबंधन के साथ 110 विधायक और सात अन्य हैं. यही वजह रही कि RJD के प्रस्ताव को LJP प्रमुख चिराग पासवान ने स्वीकार नहीं किया था. चिराग पासवान ने इसीलिए लिए अपनी मां को राज्यसभा चुनाव में उतारने से पीछे हट गए थे, क्योंकि उन्हें पता था विपक्ष के सारे वोट एकजुट होने के बाद भी उनकी सीट नहीं निकल पाएगी.