

राष्ट्रीय जनता दल के दो दर्जन से अधिक नेताओं ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए जनता दल यू की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश जनता दल यू के महासचिव सह पटना महानगर प्रभारी ई. शम्भूनाथ सिन्हा की उपस्थिति में पटना जिला राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष करमू राम एवं महासचिव ब्रह्मदेव राम अपने दो दर्जन से अधिक सक्रिय साथियों के साथ जनता दल यू में शामिल हुए।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जदयू के दानापुर विधानसभा प्रभारी सुरेंद्र गोप ने शामिल नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। ई. शम्भूनाथ ने जदयू में आने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा गरीब, दलित, महादलित एवं अतिपिछड़ा समाज के हित में उठाए जा रहे कदमों से प्रभावित होकर अभी और भी कई नेता जनता दल यू में शामिल होंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस अवसर पर जदयू प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जयप्रकाश सिंह, दानापुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, कौशलेंद्र मिश्रा, राजकिशोर सिंह, मंजेश शर्मा, शिवमंगल सिंह, सुदामा सिंह, संजय सिन्हा, पप्पू सिंह एवं विक्की पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे। शामिल होने वाले नेताओं में रामवतार दास, भोलादास, विजय कुमार, बिट्टू कुमार, धीरज कुमार, तारकेश्वर दास, मंटू कुमार मुख्य हैं।