
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने वरिष्ठ उपन्यासकार, शिक्षाविद व दक्षिण-बिहार प्रांत के पूर्व प्रान्त-संघचालक प्रो. शत्रुघ्न प्रसाद के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि प्रसाद का निधन मेरे लिए निजी क्षति है। उनसे मेरा पारिवारिक संबंध था। अपने कार्यों से उन्होंने सार्वजनिक जीवन में उदाहरण पेश करने का कार्य किया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनका जाना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई बहुत ही मुश्किल है। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। साथ ही परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। परिजनों को ये दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।