

प्रदेश जनता दल यू के महासचिव सह पटना महानगर प्रभारी ई. शम्भूनाथ सिन्हा ने पार्टी के जिला स्तर के तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से समाज के न्यनूतम स्तर तक सम्पर्क शृंखला का निर्माण एवं इसका ज्यादा से ज्यादा विस्तार करने का आह्वान किया।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सिन्हा शुक्रवार को पटना में दानापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों और सचिवों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बदली हुई परिस्थिति में सोशल मीडिया के सहारे सम्पर्क शृंखला का निर्माण एवं इसका विस्तार आज देश के तमाम राजनीतिक दलों के समक्ष एक चुनौती है, विशेष कर बिहार में जब कुछ ही महीनों के बाद विधानसभा चुनाव है, ऐसे में सत्ताधारी पार्टी के नाते जनता दल यू की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। सम्पर्क शृंखला जितनी मजबूत व व्यापक होगी चुनौती उतनी ही आसान हो जाएगी। श्री सिन्हा ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व एवं सरकार की उपलब्धियों को अपनी ताकत बनाकर जनता दल यू के कार्यकर्ता सफलता पूर्वक इस चुनौती को स्वीकार करेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दानापुर विधानसभा के प्रभारी सुरेंद्र गोप ने कहा कि जनता दल यू के कार्यकर्ताओं को अपने नेता नीतीश कुमार एवं उनकी सरकार की उपलब्धियों पर गर्व है। यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जदयू से जुड़ना चाहते हैं। बैठक की अध्यक्षता दानापुर प्रखंड जदयू के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने की। बैठक को वरिष्ठ नेता जयप्रकाश सिंह, मनोज कुमार, शिवमंगल सिंह, सुदामा सिंह पटेल, लव-कुश कुमार, संजय कुमार सिंह, अविनाश कुमार और दीपक कुमार आदि ने भी संबोधित किया।