

बिहार में मानसून के प्रवेश के बाद पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, वहीं वज्रपात से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। गुरुवार को मौसम विभाग ने बिहार के सोलह जिलों में वर्षा का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि संख्यात्मक मौसम मॉडल के आंकलन के अनुसार राज्य के कई भागों में अगले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि भारी बारिश के कारण जान-माल की हानि, निचले स्थानों में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली की समस्या और नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी की भी संभावना है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में तबाही की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दक्षिण बिहार से गुजर रही टर्फ ऑफ लाइन उत्तर बिहार की ओर शिफ्ट होगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इसके साथ ही अरब सागर और बंगाल की खाड़ी क्षेत्र से आ रही नमी युक्त हवाएं भी उत्तर बिहार में मिलेंगी। इस वजह से भारी बारिश स्थिति बनी हुई है। बिहार में अब तक 87 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, सीवान, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, खगड़िया में वज्रपात गिरने से 87 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आपदा विभाग ने 83 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, कई लोग घायल हो गए हैं।