

गया में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद लोगों ने मारपीट का आरोप लगा सड़क जाम कर दिया। घंटों सड़क जाम रहने के बाद जाम हटाने गई पुलिस पर भी लोगों ने उग्र रूप धारण करते हुए पथराव करने लगे जिसके बाद पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम जिले के फतेहपुर का जगन्नाथपुर निवासी राहुल उर्फ सोनू बाइक से घर जा रहा था और उसकी बाइक से अपने नाती के साथ सड़क पार कर रहे अरगा गांव निवासी मो कलीम को ठोकर लग गयी जिसमें तीनों घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल राहुल को जयप्रकाश नारायण अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गयी जबकि मो कलीम और उसका नाती भी घायल हो गया था। इस बीच राहुल के परिजनों ने सड़क दुर्घटना के बाद मो कलीम के परिजनों पर लोहे के रड से मारपीट का आरोप लगाते हुए मंगलवार की सुबह करियादपुर के पास सड़क जाम कर दिया। जिसमें मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मामले की गंभीरता के दखते हुए स्थानीय फतेहपुर थाना के साथ ही बारी-बारी से स्थानीय डीएसपी, सिटी एसपी और एसएससपी खुद मौके पर पहुंचे और परिजन की शिकायत एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एएनएमसीएच भेज दिया पर कुछ असमाजिक तत्व जाम हटाने को तैयार नहीं हुए जिसके बाद पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया। पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए कई लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गये और दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पथराव के बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग करते हुए भीड़ को खदेड़ दिया। तनाव को देखते हुए पुलिस की टीम यहां कैंप कर रही है, वहीं कुछ असमाजिक तत्व मामले को बिगाड़ने की अभी भी कोशिश कर रहे हैं। इस मामले पर एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि परिजनों की शिकायत और घटनास्थल से मिले साक्ष्य एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं विधि व्यवस्था भंग करनेवाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।