

एक तरफ जहां लोग सबकुछ छोड़ कर अच्छा कैरियर बनाने के पीछे भागते हैं वहीं दरभंगा की ‘जांबाज ज्योति’ ने भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन की ऑफर को ठुकरा दिया है। ज्योति ने भारतीय साइकिलिंग फेडरेशन के ऑफर अपनी पढ़ाई पूरी करने के इरादे से ठुकराया है। ज्योति से जब पूछा गया तो उसने बताया कि वह अभी बहुत छोटी है और वह पढ़ना चाहती है। वह कहती है कि परिवार की परेशानियों को देखते हुए वह पढ़ाई नहीं कर सकी, वह घरों का काम करती थी। लेकिन अब जब मौका मिला है तो वह पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि लॉक डाउन के दौरान जब अन्य प्रदेशों से लोग पैदल ही बिहार के लिये चल रहे थे उस समय अपने जख्मी पिता के साथ गुरुग्राम में फंसी पंद्रह वर्ष की ज्योति ने साइकिल से अपने पिता को लेकर बिहार आने का ठाना और सात दिनों तक साइकिल चला कर दरभंगा पहुंची। ज्योति के साइकिल से पिता को लेकर बिहार आने की जब चर्चा फैली तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने ट्विटर पर उसकी सराहना की वहीं भाजपा, जदयू, लोजपा, राजद समेत कई अन्य राजनीतिक दलों ने ज्योति की पढाई का खर्च उठाने समेत अन्य मदद का वादा किया है।