

कोरोना वायरस का असर पूरे दुनिया में भयंकर रूप से है। इस महामारी के चपेट में हर तबके के लोग आ रहे हैं। इस बीच रांची रिम्स में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के इलाज में लगे डॉक्टरों का कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने की खबर के बाद उनके पुत्र एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा मुझे केवल लालू प्रसाद यादव की चिंता तो है ही साथ ही बिहार एवं झारखंड के निवासियों की भी चिंता सता रही है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा कि ‘राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरे पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने और उन्हें क्वारांटाइन करने संबंधित ख़बरों के बारे में जानना वास्तव में तनावपूर्ण और चिंताजनक है। मैं अपने 16 करोड़ झारखंड और बिहारवासियों की चिंताओं में ख़ुद को सम्मिलित करते हुए इस तथ्य को सोचकर चिंतित हूँ कि वो 72 वर्ष की उम्र में किड़नी, हॉर्ट, शुगर जैसी अनेक क्रॉनिक बीमारियों से जूझते हुए कोरोना जैसी संक्रमित महामारी के लिए सबसे अधिक असुरक्षित हैं इसलिए उन्हें अत्यधिक सुरक्षा और सावधानी चाहिए। जिस किसी के पास परिवार होता है वही ऐसे दर्द और तनाव को समझ सकता है जिससे हम गुजर रहे हैं।’