

एटा में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक पूर्व स्वास्थ्य अधिकारी के भाई एवं कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अलीगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी भी पीड़ित परिवार से मिले। परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर सवाल खड़े करते हुए एसआईटी से मामले की जांच कराने की मांग उठाई।
रूद्र शक्ति सेना सामाजिक संगठन के नारी शक्ति जिला लखनऊ सचिव अर्चना हिन्दू ने कहा कि हमारे परिवार के सभी हत्यारों को फाँसी की सजा देनी होगी जिसने हमारा हंस्ता खेलता घर उजार कर रख दिया। ऐसे दरिन्दे कातिलों को मौत की भी सजा कम होगी इसलिए मैं योगी सरकार एवं एटा प्रशासन से मांग करती हूं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफतार कर फाँसी की सजा दी जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए रूद्र शक्ति सेना पूरे उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगी।