

लखीसराय में लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी को लेकर एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है इसके बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी ने आनन-फानन में एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा दिया। जानकारी के मुताबिक, कबैया थाना क्षेत्र के वार्ड नं 32 निवासी महेश राम चाय की दुकान चलाता था। लेकिन लॉकडाउन के चलते उसकी दुकान बंद हो गई थी। महेश राम के सात बच्चे हैं। वहीं, परिजनों की मानें तो महेश राम इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
स्थानीय वार्ड पार्षद के बेटे ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण ही महेश राम ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया। इधर, डीएम के निर्देश पर एसडीएम और डीएसपी मामले की जांच करने मृतक के घर पहुंचे। एसडीएम ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों की मानें तो, महेश के यहां दो दिन से चूल्हा भी नहीं जला था, साथ ही इस महीने उसे सरकार द्वारा दिए जा रहा राशन भी नहीं मिल रहा था। हालांकि, प्रशासन महेश की भूख से आत्महत्या की बात से इंकार कर रहा है। प्रशासन का कहना है कि महेश की मौत पारिवारिक विवाद के चलते हुई है।