

बिहार में कोरोना की गंभीर होती समस्या को देखते हुए गरीब मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए जन अधिकार पार्टी (जाप) ने शनिवार को ‘एक मुठ्ठी दान बनेगा गरीबों की मुस्कान’ कार्यक्रम की शुरुआत की। पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि लॉकडाउन में गरीब व मजदूरों के पास खाने को अनाज नहीं है। प्रवासी मजदूर शहरों में फंसे हुए हैं। कालाबाजारी के चलते खाद्य समाग्री के भाव आसमान छू रहे हैं। इस कारण गरीब और मजदूर लोग ठीक से खाना नहीं खा पा रहे हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने कहा कि जाप के कार्यकर्ता बिहार के सभी क्षेत्रों में लोगों से राहत सामग्री इकट्ठा कर रहे हैं, जिसे बाद में गरीबों और जरूरतमंदों में बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि पटना में जलजमाव की समस्या हो या बाढ़ की आपदा, जाप के लोग हर मुसीबत में जरूरतमंदों और लाचार लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाते रहे हैं। उन्होंने कहा, “इस अभियान के तहत देशभर के लोगों से राहत सामग्री जुटाकर जरूरतमंद गरीब व मजदूर लोगों को दी जाएगी।” ‘एक मुठ्ठी दान बनेगा गरीबों की मुस्कान’ कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जाप के प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा, “यह कार्यक्रम पूरे बिहार में चलेगा और लॉकडाउन के दौरान हमारी पार्टी गरीब लोगों के लिए राशन समाग्री जरूरतमंद लोगों के पास पहुंचाएगी।”