
बिहार ब्रेकिंग

बिहार में कोरोना वायरस से निपटने एवं देश के अन्य हिस्सों में लॉक डाउन की वजह से फंसे बिहारी लोगों को मदद करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री ने एक नया कोष कोरोना उन्मूलन कोष का गठन किया। साथ ही उन्होंने सभी एमएलए और एमएलसी को निर्देश दिया कि वे अपने कोष से 50 लाख रुपये इस कोष में दें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इसकी पहल करते हुए मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास फंड से 7 करोड़ रुपये दिया एवं विधान परिषद सदस्य होने के नाते अनुशंसा की कि इस कोष के राशि को कोरोना से बचाव एवं राहत कार्य के लिए उपयोग किया जाए।