
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

फतुहा में सुबह प्रखंड के मासाढी पंचायत के बिनदौली गांव के एक कराह मेें दो छोटी-छोटी सगी बहनें डुब गयी। घटना पर नजर पड़ते हीं आसपास के लोग दौड़े और कराह से डुब रही एक बहन को तत्काल बाहर निकालकर बचा लिया। लेकिन दुसरी बड़ी बहन को लोग नही बचा पाए। कराह के गहरे पानी में डुबने से दुसरी बड़ी बहन की मौत हो गई। मृत बच्ची की पहचान गांव के महादलित टोला के रुदल मोची के छह वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी के रुप मे हुई है। वंही बचायी गयी दुसरी बच्ची मृत बच्ची की छोटी बहन मीतु कुमारी है। सूचना मिलते ही गौरीचक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे मे ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।
परिजनों के अनुसार इस घटना की जानकारी फतुहा सीओ को भी दे दी गई है। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि रुदल मोची के घर मेें बाढ का पानी घुसा हुआ है। रुदल मोची घर के बगल में ही कराह के किनारे सुखे जगह पर शरण लिए हुए है। सुबह मृत बच्ची नीलम कुमारी अपनी छोटी बहन मीतु कुमारी के साथ कराह के किनारे खेल रही थी। खेलने के क्रम मे मीतु कराह मेें गिर पड़ी, उसे देखने के लिए मृत बच्ची नीलम भी पानी में उतर गयी लेकिन वह गहरे पानी मे समा गई और डुब गयी। घटना की जानकारी देते हुए मासाढी पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि फतुहा सीओ से आपदा के तहत मृतक के परिजनो को मुआवजा राशि दिलाने की मांग की गई है। दुसरी तरफ इस घटना के बाद से महादलित टोला मे कोहराम मचा हुआ है। बच्ची के मां व पिता का रो रो कर बुरा हाल है।