
बिहार ब्रेकिंग-रविशंकर शर्मा-पटना ग्रामीण

मोकामा प्रखण्ड के अंतिम पंचायत कसहा दियारा से हाथिदह स्थित बैंक आने के क्रम मे एक युवक की मौत हो गई जबकी दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार दोनो कसहा दियारा से बैंक ऑफ बड़ोदा हाथीदह शाखा के लिये निकले थे। इसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने जोड़दार टक्कर मार दी जिससे एक बाईक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। लोगों ने हाथीदह थाना को इसकी सूचना दी और तत्काल घायल चुनचुन निषाद को एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
वहीं मृतक की पहचान कसहा दियारा निवासी धीरज निषाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को बरामद कर परिजनों को सौंपते हुए पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । हाथीदह थानाध्यक्ष रविरंजन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी का ईलाज परिजन निजी अस्पताल में करा रहे हैं।