
बिहार ब्रेकिंग

डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र गोपालगंज का उद्घाटन भी किया
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने उनके लंबी आयु और स्वास्थ्य के लिए विख्यात “मां थावे के मंदिर” में हवन और पूजा अर्चना किया। साथ ही चौबे ने बहुप्रतीक्षित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र गोपालगंज का शुभारंभ भी किया। केंद्रीय मंत्री चौबे के मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर विशेष तौर पर आयोजित हवन और पूजा अर्चन कार्यक्रम में शामिल होकर चौबे ने उनके लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ के लिए पूरे विधि विधान और मनोयोग से कार्यक्रम संपन्न किया ताकि वह पूरे मनोयोग और दक्षता से राष्ट्र सेवा कर सके। इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत में अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा राजनेता सदियों में कभी-कभी पैदा होता है। राष्ट्र के लिए समर्पित इस अद्भुत व्यक्तित्व के लिए हम सभी को पूरे मनोयोग और तन मन धन से अपना समर्थन देना चाहिए। न्यू इंडिया का संकल्प लेकर मोदी जी भारत को विश्व गुरु के पथ पर पुन: आरूढ़ करने के लिए दिन रात लगे हुए हैं”। इस अवसर पर भारी संख्या में जिले के भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे जो लगातार “नरेंद्र मोदी जिंदाबाद” के नारे लगा रहे थे।
गोपालगंज के बहुप्रतीक्षित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ आज चौबे के कर कमलों के द्वारा हुआ। चौबे ने इस अवसर पर कहा कि अब पासपोर्ट बनवाने के लिए गोपालगंज और आसपास के लोगों को पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह मांग बहुत दिनों से प्रतीक्षित थी। इसके लिए ऐसे तो सभी लोग प्रयासरत थे लेकिन बैकुंठपुर के विधायक भाई मिथिलेश तिवारी जी इस काम के लिए जितना प्रयास किया उसका वर्णन नहीं किया जा सकता। यहां उपस्थित सभी प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मैं भाई मिथिलेश तिवारी को विशेष बधाई और धन्यवाद देता हूं। कार्यक्रम में गोपालगंज के सांसद डॉक्टर आलोक कुमार सुमन, समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह, विधायक मिथिलेश तिवारी, विधायक सुभाष सिंह, विधायक अमरेंद्र पांडेय, विधायक मो. नेमतुल्ला, विधायक अनिल कुमार, विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय, पूर्व सांसद जनक राम, अशोक कुमार (पोस्ट मास्टर जनरल, उत्तरी क्षेत्र, बिहार) और प्रवीण मोहन सहाय (क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी) भी उपस्थित थे।