
बिहार ब्रेकिंग

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे तीन दिवसीय बिहार दौरे पर मंगलवार को पटना पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर एवं गोपालगंज में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके उपरांत गुरुवार की शाम को वापस दिल्ली लौट आएंगे। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे मंगलवार को पटना पहुंचने के उपरांत गोपालगंज के लिए रवाना होंगे। वहां केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत पार्टी द्वारा आयोजित जन जागरण अभियान में शिरकत करेंगे। रात्रि में पटना वापस लौटेंगे। बुधवार की सुबह अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर के लिए रवाना होंगे।
बक्सर संसदीय क्षेत्र के सिमरी प्रखंड में आयोजित जनता दरबार में स्थानीय जनता की समस्या को सुनेंगे। जनता दरबार में बीडीओ, सीओ, बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य, अस्पताल, अनुमंडल स्तरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। बुधवार को रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बक्सर में करेंगे। गुरुवार को बक्सर से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे। जहां रामगढ़ में जनता दरबार स्थानीय जनता की समस्याओं को सुनेंगे। इसके उपरांत वाराणसी होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।