
बिहार ब्रेकिंग

राज्य में वाहन जांच के दौरान अधिकारियों व पुलिस के द्वारा आमलोगों से दुर्व्यवहार और मारपीट के मामलें पर रोक लगाने के लिए जनहित याचिका दायर की गयी हैं। ये जनहित याचिका अर्जित शास्वत ने दायर की हैं। इसमें यह कहा गया है कि कोई अधिवक्ता अदालत की कार्यवाही में शामिल होने के लिए कोर्ट आ रहा है, तो उसे वाहन जांच के नाम पर नहीं रोका जा सकता है। क्योंकि ये न्यायिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न करना होगा।
ये अवमानना के दायरे में आयेगा। साथ ही इस जनहित याचिका में यह भी कहा गया है कि वाहनों के कागजातों की जांच नियमो के अनुसार किया जाये। जो रिकार्ड स्वीकृत मोबाइल ऐप्प में मान्य हो, उसे अधिकारियों को स्वीकार करना चाहिए। इस मामलें की शीघ्र सुनवाई होने की सम्भावना है।