
बिहार ब्रेकिंग-सुमित कुमार-बेगूसराय

बेगूसराय में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने एक बस मालिक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से इलाके में सनसनी मच गई है। पूरी वारदात नगर थाना क्षेत्र के सबसे व्यस्ततम चौक सुभाष चौक की है। बताया जाता है कि सुब्रत बस के मालिक रणवीर कुमार बाइक से सुभाष चौक क्रॉस कर अपने डेरा हर्रख जा रहा था तभी सुभाष चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे रोककर सिर में गोली मार दी। गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर डीएसपी और थानाध्यक्ष समेत पुलिस मौके पर पहुंची है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश है। सरे शाम बस मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या किसने और क्यों की यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा सरे शाम हत्या से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है पुलिस को जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करनी होगी। मृतक की पत्नी ने किसी से कोई दुश्मनी की बात से इनकार किया है वहीं सदर डीएसपी ने बताया कि मृतक भी अपराधी प्रवृत्ति का था उस पर हत्या, पेट्रोल पंप लूट समेत कई मामले दर्ज थे।